Jaipur: जब से यूपीएससी ने 2020 सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट जारी किए गए हैं, तब से IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की खुशी का ठिकाना नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi) काफी कम उम्र में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) 15 हासिल कर आईएएस बन गई हैं. रिया ने महज 23 वर्ष की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है.


यह भी पढे़ं- UPSC में सेलेक्शन के बाद अपनी बहन रिया से मिली IAS टीना डाबी, दिया यह खास तोहफा


 


2016 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी (UPSC Topper Tina Dabi) अपनी बहन रिया डाबी की इस सफलता पर बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली IAS टीना डाबी ने शनिवार को बहन रिया से मिलकर केट कटवाते हुए उन्हें सफलता की बधाई दी. 


श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची टीना
बहन की सफलता पर केक कटवाने के बाद IAS टीना डाबी अपने परिवार के साथ श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर (Shri Salasar Balaji Dham Temple) में दर्शन के लिए पहुंची. यहां उन्होंने पूरे परिवार के दर्शन किए और भगवान का शुक्रिया अदा किया. टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो बालाजी मंदिर की स्टोरी शेयर की है, उसमें उन्होंने बजरंग बली की चालीसा का म्यूजिक लगाया है.



बहन की सफलता की खुशी आईएएस टीना डाबी के पूरे परिवार के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. वहीं, टीना डाबी ने पूरे परिवार के साथ की एक सेल्फी को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है.