Jaipur: भारत छोड़ो आंदोलन की 80 वीं वर्षगांठ पर राजधानी जयपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आयोजन शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और अहिंसा मार्च भी निकाला गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसएस वॉलिंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी और अन्य लोगों ने स्टेच्यू सर्किल से शहीद स्मारक तक अहिंसा मार्च निकाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत, शांति और अहिंसा निदेशालय की ओर से मौजूद स्कूली बच्चे, एनएसएस, एनसीसी केडेट्स, खिलाड़ी, आंगनबाडी सहित मौजूद लोगों की ओर से 
सर्व धर्म की प्रार्थना की गई. इसी दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों सहित मौजूद लोगों ने भी हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा रैली भी निकाली.


गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत ने बताया कि सर्व धर्म सभा का मुख्य उद्देश्य है कि देश को अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई लेकिन अभी भी लोग अंग्रेजी के गुलाम है. हम सब को इस अंग्रेजी गुलामी से भी मुक्त होना है और जाति, धर्म की द्वेषता को दूर कर आपसी भाईचारा और प्रेम से रहकर एक अखंड भारत बनाना है. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा. कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था नहीं हो लिहाजा स्टेच्यू सर्किल आने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन और दूसरे विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- JEE Main Result Season-2 के नतीजे हुए जारी, कोटा की स्नेहा पारीक ने किया कमाल


कोटा की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें