Jaipur : राजधानी जयपुर में कोरोना काल (Coronavirus) में अलग-अलग सामाजिक संगठन की ओर से नागरिकों की मदद के प्रयास जारी हैं. जयपुर के अंशुल शर्मा (Anshul Sharma) ने 450 खाद्य सामग्री के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jaipur: मंदिरों में पूजा के दौरान बंद करवाए गए 'लाउडस्पीकर', अब मामले ने पकड़ी तूल


जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा व अन्तर्राष्टिय कब्बड्डी खिलाडी स्वर्ण पदक विजेता हिरानन्द कटारियां राज. वुशु संघ के वाइस चेयरमेन सत्यनारायण जलुथरिया ने भामाशाह अंशुल शर्मा की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराई गई 450 पैकेट खाद्य सामग्री (Food Packet) के वाहन को सिरसी रोड से रवाना किया. 


कलेक्टर नेहरा ने अंशुल शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि विभिन्न सामाजिक संगठन खाद्य सामग्री, भोजन व्यवस्था, पीपीए किट, मास्क, सेनेटाइजर, ओक्सिमिटर, ऑक्सीजन के छोटे बॉक्स उपलब्ध करा रहे है. यह बहुत ही अच्छी मिसाल है कलेक्टर नेहरा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां बंद नहीं हो इस लिए इंडस्ट्रीज को चालू रखा गया है. कई छोटे रोजगार को भी समय सीमा में खुलने कि इजाजत देकर इनसे जुडे लोगों को राहत दी गई है. 


अंशुल शर्मा ने बताया कि पिछले लॉक डाउन में भी गरीब, असहाय व्यक्तियों की मदद की गई थी. साथ ही कच्ची बस्तियों में और ऐसे जरूरतमंदों को जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है. उनके घरों तक राहत सामग्री व मेडिकल किट भेजने का काम प्रारंभ किया गया है.


डॉ. नरोत्तम शर्मा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामाजिक संगठनों की ओर से बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जैसा कि भोजन व खाद्य सामग्री के साथ-साथ मेडिकल का सामान भी वितरित किया जा रहा है जो कि यह कार्य प्रशंसनीय है.


यह भी पढ़ें- पिघलने लगी मंत्री Harish Chaudhary और MLA Hemaram Chaudhary के बीच जमी सियासी बर्फ!