पिघलने लगी मंत्री Harish Chaudhary और MLA Hemaram Chaudhary के बीच जमी सियासी बर्फ!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan909645

पिघलने लगी मंत्री Harish Chaudhary और MLA Hemaram Chaudhary के बीच जमी सियासी बर्फ!

हरीश चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि आज हमारे वरिष्ठ नेता हेमाराम जी के साथ विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी के धोरीमन्ना और गुड़ामालानी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी.

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा पेश किया था.

Jaipur: मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) और विधायक हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) के बीच जमी सियासी बर्फ पिघलने के संकेत नजर आ रहे हैं. दरअसल, आज दोनों नेता एक साथ गुडामालानी के कोविड सेंटर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Hemaram Choudhary के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़, की जा रही मनाने की कोशिश!

वहीं, हरीश चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि आज हमारे वरिष्ठ नेता हेमाराम जी के साथ विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी के धोरीमन्ना और गुड़ामालानी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सा एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों से चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर उनके सुदृढ़ीकरण के सम्बंध चर्चा की.

यह भी पढ़ें- Congress के गुड़ामालानी विधायक Hemaram Choudhary ने दिया इस्तीफा, जानें बड़ी वजह

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा पेश किया था. दरअसल, सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद से हेमाराम चौधरी नाराज चल रहे थे. पिछले साल कांग्रेस के सियासी घमासान के दौरान हेमाराम चौधरी पायलट कैंप (Pilot Camp) में शामिल थे. उसके बाद से पायलट कैंप की ओर से मंत्री बनने वाले नेताओं में उनका नाम शामिल था लेकिन स्थानीय स्तर पर मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) से उनकी अदावत और पार्टी और सरकार में कामकाज नहीं होने को लेकर उनकी नाराजगी थी. 

 

Trending news