आज कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के रिजल्ट से पहले ही अशोक गहलोत ने शशि थरूर पर कही ये बड़ी बात
आज 24 सालों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई गैर गांधी परिवार का सदस्य बैठेगा, आज रिजल्ट आने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शशि थरुर पर दिया बयान चर्चा का विषय है.
Congress President election : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के आज वोटिंग होगी और इसी के साथ 24 सालों के बाद गांधी परिवार के बाहर से कोई व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होगा. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिजल्ट आने से पहले ही खड़गे और शशि थरूर पर ये बड़ी बात कही.
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है. शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, जो भी जीतेगा, जीत कांग्रेस की ही होगी. नई दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि दो ही उम्मीदवार हैं और आज रिजल्ट आ जाएगा और सोनिया जी का अनुभव इनके लिए काम आएगा.
गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी 22 वर्ष तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं. उन्होंने पीएम पद नहीं स्वीकारा. 30 साल से ये परिवार किसी पद पर नहीं आया. सिर्फ संगठन की ज़िम्मेदारी संभाली थी और अब वो भी छोड़ दी. गहलोत ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने कोई भी पद नहीं लिया है. इस बार भी अध्यक्ष का पद नहीं लिया है, जो हम लोगों के बहुत दुख की बात है. राहुल जी अगर इसे संभालते तो एक नया मैसेज लोगों के बीच जाता.
क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन