Congress President election : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के आज वोटिंग होगी और इसी के साथ 24 सालों के बाद गांधी परिवार के बाहर से कोई व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होगा. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिजल्ट आने से पहले ही खड़गे और शशि थरूर पर ये बड़ी बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है. शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, जो भी जीतेगा, जीत कांग्रेस की ही होगी. नई दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि दो ही उम्मीदवार हैं और आज रिजल्ट आ जाएगा और सोनिया जी का अनुभव इनके लिए काम आएगा.


 Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?


गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी 22 वर्ष तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं. उन्होंने पीएम पद नहीं स्वीकारा. 30 साल से ये परिवार किसी पद पर नहीं आया. सिर्फ संगठन की ज़िम्मेदारी संभाली थी और अब वो भी छोड़ दी. गहलोत ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने कोई भी पद नहीं लिया है. इस बार भी अध्यक्ष का पद नहीं लिया है, जो हम लोगों के बहुत दुख की बात है. राहुल जी अगर इसे संभालते तो एक नया मैसेज लोगों के बीच जाता. 


 


क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन