Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?
सचिन पायलट के गढ़ में अशोक चांदना ने जन्मदिन पर खूब शक्ति प्रदर्शन किया और फिर तलवार से केक काटा.
Trending Photos

Rajasthan Politics : राजस्थान के अजमेर पुष्कर में हुए जूता कांड के बाद अशोक चांदना खासे नाराज दिखे थे. आरोप सचिन पायलट गुट पर था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के चलते हुई सियासी उठापठक के बाद अब सचिन पायलट का अशोक चांदना को ट्वीट कर बधाई संदेश देना अपने आप में खास हो जाता है.
गहलोत गुट के नेताओं से लगातार मुलाकात और अब अशोक चांदना को जन्मदिन की बधाई, राजस्थान में आने वाले वक्त में बदलते सियासी समीकरण के तरफ इशारा कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रदेश की राजनीति में अशोक चांदना को सचिन पायलट का विरोधी माना जाता है.
पुष्कर में जब अशोक चांदना पर जूते उछाले गए थे तब चांदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सचिन पायलट पर निशाना भी साधा था. इधर सचिन पायलट समर्थकों का आरोप है कि 2020 की बगावत के समय चांदना ने गहलोत कैंप का साथ दिया था. जिसकी वजह से ही पायलट संख्या बल नहीं जुटा सके थे और उनका सपना टूट गया था.
हालांकि जन्मदिन पर अशोक चांदना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. अशोक चांदना खुद सीएम गहलोत से भी मुख्यमंत्री आवास पर मिले और काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई.
Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
More Stories