बिना एग्जाम दिए 13 हजार पदों के लिए निकली है राजस्थान में सरकारी नौकरी, आवेदन की आज लास्ट डेट
बिना एग्जाम दिए 13 हजार पदों के लिए निकली राजस्थान में सरकारी नौकरी निकली है. जिसके आवेदन की आज लास्ट डेट है. जानिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Safai Karamchari Recruitment: कुछ समय पहले ही राजस्थान में सफाई कर्मचारी की बंपर पदों पर भर्ती निकली थी. इसको लेकर आवेदन प्रकिया जारी है. वहीं अब इसकी लास्ट डेट भी आ गई है.
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स फॉर्म भरकर इस पद पर अप्लाई कर सकते हैं. आज यानी 4 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को सफाई कर्मचारी की भर्तियों की लास्ट डेट है.
इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य होने के बाजजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें.
जो भी इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार है वह ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है. इसके लिए lsg.urban.rajasthan.gov.in. की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप पद पर अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
बता दें कि बिना परीक्षा लिए ही इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के समय नोटिस में दिए सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा. जिसमें आईडी प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट शामिल है.आज यानी 4 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार सफाई कर्मचारी के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
आवेदन शुल्क
सफाई कर्मचारी पद पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देनी होगी . वहीं आरक्षित श्रेणी को फीस 400 रुपये देनी होगी. वहीं पीएच कैटेगरी के लिए फीस 400 रुपये है.
एज लिमिट
18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स इन पद पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं. साथ हीआयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं.
यहां आपको सफाई कर्मचारी अप्लाई लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेंडेंशियल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
फीस जमा करवाकर फॉर्म सब्मिट कर दें.
ये भी पढ़ें
पहले भी हो चुकी हैं दो बड़ी मूवीज एक साथ रिलीज, जानिए सनी से क्लैश में आमिर क्या हुआ हाल
iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है डेड, इस सेटिंग्स को अप्लाई करें और देंखे कमाल