Aaj ka rashifal : मिथुन राशिवाले आज सुस्त रहेगें, आज किसी की बात का बुरा ना मानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 
सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है.
 राजनीति के लोगों के साथ उलझने से बचें अन्यथा यह आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा.


वृषभ 
किसी मित्र के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित हो सकते हैं.
 मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा.
किसी के साथ कुछ अनबन संभव हैं, लेकिन वह जल्दी ही सुलझ जाएगी.


मिथुन 
दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन दोपहर तक सब ठीक हो जायेगा.
सभी के साथ आपका स्वभाव मैत्रीपूर्ण रहेगा.
 लेकिन किसी को आपकी कोई बात खटक सकती है.


कर्क 
ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा, लेकिन आप अपनी निजी परेशानियों को लेकर टेंशन में रहेंगे.
किसी चीज़ की अति हो सकती है इसलिये ज्यादा सोचे नहीं.


ये भी पढ़ें : Hariyali Teej 2022 : हरा रंग, हरी चूड़ियां और दूध लाएगा शादीशुदा जिंदगी में सुख-समृद्ध और पति के लिए सौभाग्य


सिंह 
मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन उसके अनुसार फल नहीं मिलेगा.
कृषि में लाभ मिलेगा. 
राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज संभल कर बोलने की आवश्यकता हैं.


कन्या 
अविवाहित लोगों के लिए आज कही से अच्छा रिश्ता आ सकता हैं. 
आप उत्तेजित होने से बचें.
परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा.


तुला 
प्रेम संबंध मधुर बनेंगे और आप कही बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं.
सभी के साथ आपसी रिश्ते भी मजबूत बनेंगे मुख्यतया अपने भाई-बहनों के साथ.


वृश्चिक
अपनी माँ को कुछ ऐसा कहने से बचे जो उनको बुरा लग सकता हो.
ऑफिस की राजनीति से दूर रहने का प्रयास करे अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा.


ये भी पढ़ें : Hartalika Teej Vrat 2022 : हरतालिका तीज पर इन कामों से बचें वरना होंगे गंभीर परिणाम, जानें सटीक तिथि-मुहूर्त और विधिविधान


धनु 
व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया हैं, और उनकी कोई अच्छी डील भी हो सकती है.
ऐसे में अपने चारों ओर नज़र बनाए रखें.


मकर 
मानसिक रूप से कोई तनाव घेरे रहेगा, जिसकी चिंता आपको लगी रहेगी.
 इससे बचने के लिए आप अपने जीवन में योग और प्राणायाम पर अवश्य स्थान दें.


कुंभ 
आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा.
इसलिए उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें.
घर में किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी.


मीन
परिवार का वातावरण आध्यात्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा-अनुष्ठान भी हो सकता है.
शाम के समय मंदिर जाएंगे तो बेहतर रहेगा.


ये भी पढ़ें : Rakshabandhan 2022 : इस बार राखी पर आयुष्मान, सौभाग्य, रवि और शोभन योग लेकिन भ्रदा योग में ना बांधे भाई को राखी

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें