Tomato Price: देशभर में टमाटरों की कीमते आसमान छू रही हैं. बहुत सारे शहरों में तो टमाटर के रेट 200 रुपये प्रति किलो को भी पार कर गए हैं. वहीं,  टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार अब रियायती दरों पर टमाटर बेचेंगी. सरकार ने गुरुवार को टमाटर की रेट 80 रुपये प्रति किलो से कम करके 70 रुपये प्रति किलो कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः इस तारीख को खाते में आ जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की रकम, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा


केंद्र सरकार द्वारा पिछले सप्ताह के शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेचा जा रहा है. सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) और एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड) टमाचर बेच रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अब 20 जुलाई 2023 खुदरा कीमत 70 रुपये प्रति किलो की पर टमाटर बेचा जाएगा. 


अलग-अलग राज्यों में टमाटर के ताजा भाव 


  • दिल्ली की आजादपुर मंडी के अनुसार बाजार में टमाटर के दाम 1200 ₹ प्रति क्विंटल से ₹ 11200 प्रति क्विंटल है. 

  • राजस्थान में टमाटर का औसत मूल्य ₹7309.09/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹3000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9800/क्विंटल . 

  • हरियाणा में टमाटर का औसत मूल्य ₹6270.59/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹3000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल है. 

  • मुंबई में टमाटर का औसत मूल्य ₹8500/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹8000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9000/क्विंटल है. 

  • बिहार में टमाटर का औसत मूल्य ₹9000/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹8500/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹10000/क्विंटल है. 

  • पंजाब में टमाटर का औसत मूल्य ₹5583.44/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹1800 प्रति क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल है. 

  • मध्य प्रदेश में टमाटर का औसत मूल्य ₹3740/क्विंटल है.  सबसे कम बाजार की कीमत ₹1000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9200/क्विंटल है. 

  • लखनऊ में टमाटर का औसत मूल्य ₹7700/क्विंटल है और सबसे कम बाजार की कीमत ₹7500/क्विंटल है.  सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹7900/क्विंटल है. 

  • हिमाचल प्रदेश में टमाटर का औसत मूल्य ₹6750/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹4500/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9000/क्विंटल है. 

  • जम्मू और कश्मीर में टमाटर का औसत मूल्य ₹5825/क्विंटल है. सबसे कम बाजार के रेट ₹1200/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार के रेट ₹9000/क्विंटल है. 


यह भी पढ़ेंः कोटा में सड़क क्रॉस करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की फटी रह गयी आंखें Video Viral