कोटा में सड़क क्रॉस करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की फटी रह गयी आंखें Video Viral
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787616

कोटा में सड़क क्रॉस करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की फटी रह गयी आंखें Video Viral

Kota Viral Video : सोचिए कि आप मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकले हो. शांत मन से साफ और ठंडी हवा का आनंद ले रहे हो और अचानक आपसे पहले सड़क पर कोई मगरमच्छ, रोड को क्रॉस करें. बिल्कुल आपके पास से वो गुजरे और आप बस देखते रह जाएं. ऐसा ही कुछ हुआ है, राजस्थान(Rajasthan) के कोटा (Kota) में जहां एक बड़ा मगरमच्छ बड़ी शान से रोड को क्रांस करते हुए दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

 

कोटा में सड़क क्रॉस करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की फटी रह गयी आंखें Video Viral

Kota Viral Video : सोचिए कि आप मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकले हो. शांत मन से साफ और ठंडी हवा का आनंद ले रहे हो और अचानक आपसे पहले सड़क पर कोई मगरमच्छ, रोड को क्रॉस करें. बिल्कुल आपके पास से वो गुजरे और आप बस देखते रह जाएं. ऐसा ही कुछ हुआ है, राजस्थान(Rajasthan) के कोटा (Kota) में जहां एक बड़ा मगरमच्छ बड़ी शान से रोड को क्रांस करते हुए दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

वीडियो में मगरमच्छ  सड़क किनारे बड़े नाले में जाता दिखा है. इससे पहले भी कोटा के बजरंग नगर और आसपास के इलाकों में मगरमच्छों दिखायी देते रहे हैं. जिससे इलाके के लोग दहशत में रहते हैं. वन्यजीव विभाग की टीम ने पिछले साल भी 2 दर्जन से ज्यादा मगरमच्छों का रिहायशी इलाकों से रेस्क्यू कर किया था.

कोटा की लाइफ लाइन कही जाने वाली चंबल नदी शहर के बीच से ही होकर बहती है. वही चंबल की नहर शहर का अधिकांश इलाका कवर करते हुए एमपी तक जाती है. नहर के पानी में मगरमच्छ का अंबार है जो अक्सर देखे भी जाते है , और कई बार नहर से बाहर निकल कर सड़क पर चलते दिख जाते हैं. कोटा शहर के बड़े नालों में भी कई बार मगरमच्छ दिखे हैं जो सड़क पर आ जाते हैं.

कोटा के बीच से निकल रही चंद्रलोही नदी, आगे जाकर चंबल नदी में मिल जाती है. इस नदी में सालों से मगरमच्छों का डेरा बना है. सैकड़ों की तादाद में यहां मगरमच्छ रहते हैं. इन दिनों नदी के बाहर खेतों में भी बड़े मगरमच्छों आते जाते दिख रहे हैं. इसलिए किसान अपने खेतों से दूरी बनाये हुए हैं.

दरअसल मगरमच्छों का इन दिनों प्रजनन काल होता है. नदी के किनारे ही बड़ी संख्या में मगरमच्छ अंडे भी देते हैं. वन्यजीव विभाग की ओर से नदी के किनारे कई जगहों पर चेतावनी के साइन बोर्ड पहले ही लगाए जा चुके हैं. ग्रामीणों पर भी मगरमच्छों के हमले की घटना कई बार  हो चुकी है.

Trending news