Top 10 Rajasthan News in hindi, 16 March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेताओं और मंत्रियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अलवर से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने भी कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. आज वह बीजेपी का दामन थामेंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


  1. क्या आचार संहिता में ज्वाइन करेंगे सीआर चौधरी ?सीआर चौधरी को बनाया गया है. राज्य किसान आयोग का अध्यक्ष.दोपहर में हुए थे नियुक्ति आदेश जारी.लेकिन शाम 5:45 बजे तक CR चौधरी ने नहीं संभाला कार्यभार.आयोग कार्यालय नहीं पहुंचे सीआर चौधरी.न ही आधिकारिक रूप से कार्यग्रहण किया.हालांकि कर्मचारी बोले, हमसे कार्यग्रहण आदेश मंगाए हैं.शायद घर पर ही ज्वॉइन करेंगे सीआर चौधरी.जसवंत विश्नोई ने भी नहीं संभाला कार्यभार.राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं विश्नोई.

  2. भजनलाल शर्मा सरकार में राजनीतिक नियुक्तियां.चुनाव आचार संहिता लगने से पहले हुई नियुक्तियां.ओम प्रकाश भड़ाना को बनाया देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष.सीआर चौधरी को बनाया किसान आयोग का अध्यक्ष.प्रहलाद टांक बने माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष.तो वहीं राजेन्द्र नायक को भी दी सरकार ने ज़िम्मेदारी.अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग में अध्यक्ष मनोनीत.साथ ही राजेन्द्र नायक को अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग में अध्यक्ष मनोनीत किया.जसवन्त विश्नोई को राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मनोनीत.

  3. राजस्थान में बागीदौरा सीट पर होंगे उप-चुनाव.बांसवाड़ा-डूंगरपुर पर मतदान के साथ ही होगी बागीदौरा में वोटिंग.

  4. राजस्थान सरकार ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड का हुआ गठन.रामगोपाल सुथार को मनोनीत किया बोर्ड का अध्यक्ष.

  5. Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान में 2 चरणों में होंगे चुनाव, जानिए आपके लोकसभा क्षेत्र में कब है Voting Day नोट कर लें तारीख

  6. सफाई कर्मचारियों का हड़ताल का आज पांचवा दिन है. सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के हालात बिगड़ रहे हैं. ना सड़को पर झाड़ू निकल रही ना ही हूपर पहुंच रहे. सूत्रों के अनुसार-सचिवालय में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में सहमति बन गई है, जिसके बाद आज सफाईकर्मी हड़ताल खत्म करने का कर ऐलान कर सकते हैं. 
     

  7. कुलदीप जघीना हत्याकांड में फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार. गिरफ्तार बदमाश गांव लुलहारा निवासी सचिन उर्फ सच्चू. जंगल में घेराबंदी कर लखनपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार. गांव शाहपुर के जंगल से ईनामी बदमाश किया गिरफ्तार. लखनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई. 12 जुलाई 2023 को आमोली टोल प्लाजा पर हुई कुलदीप जघीना की हत्या. चर्चित हत्याकांड में अब तक करीब 17 आरोपी गिरफ्तार.

  8. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कार्मिक विभाग ने दो RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. बृज मोहन बैरवा-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा और नरेश बुनकर-ADM राजसमंद के तबादले हुए हैं. 

  9. रोडवेज बसों से हटाए जा रहे विज्ञापन.बसों पर लगे बैनर हटाए जा रहे.सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के विज्ञापन हटाए जा रहे.मुख्यमंत्री, मंत्री के विज्ञापन भी हटाए जा रहे.रोडवेज की EDA अनीता मीणा ने जारी किए आदेश.24 घंटे में सभी बसों से प्रचार-प्रसार संबंधी विज्ञापन हटाएं.बस के डिपो में पहुंचते ही हटाए जाएं इस तरह के विज्ञापन.

  10. जयपुर-जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार में खुलेंगे कई राज!.2000 करोड़ के घोटाले में ED की कार्रवाई तेज.कारोबारी संजय बड़ाया से ED की दूसरे दिन भी पूछताछ-सूत्र.आज सुबह से अब तक ED की लंबी पूछताछ जारी.पूछताछ में भ्रष्टाचार को लेकर हो सकते बड़े खुलासे.JJM घोटाले को लेकर वरिष्ठ IAS सुबोध अग्रवाल.PHED चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता,आरके मीणा.CE दिनेश गोयल,SE परितोष गुप्ता,SE MP सोनी.EXEn संजय अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ चुकी रेड.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: तबादले पर तबादला... SP सुरेंद्र सिंह का 3 दिन में 2 बार हुआ ट्रांसफर, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट



अपडेट हो रहा है...