Top 10 Rajasthan News:भर्ती परीक्षाओं को लेकर RPSC ने खंगाली 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की कुंडलियां, रेडार पर इन जिलों के कैंडिडेट, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Top 10 Rajasthan News, 15 March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने लोगों के लिए राहत का पिटारा खोला है. दरअसल, गुरुवार को हुई भजनलाल सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
Top 10 Rajasthan News in hindi, 15 March 2024: राजस्थान में गुरुवार को भजनलाल सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं. भजनलाल ने सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट को दो फीसदी घटा दिया है. ऐसे में आज सुबह से प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल कम दाम में मिलेंगे. वहीं, सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए भी चार फीसदी बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें...
भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक माफियाओं के बाद RPSC सक्रिय हुआ है. जिसके बाद एडीजी , एसओजी सहित सभी कलेक्टर एसपी को इन कैंडिडेटकी सूची भेजी गई है. RPSC ने तकरीबन 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची भेजी है. जिनमें सांचौर, बांसवाड़ा,उदयपुर, करोली और जालोर के सर्वाधिक अभ्यर्थी है. इन पर आयोग को आने वाली परीक्षाओं में संशय बना हुआ है. इसलिए इन जिलों के डीएम से लेकर सबी बड़े अदिकारियों को सूचना दी गई है.
प्रदेश के हजारों युवा मित्रों का संघर्ष शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने के 69 वें दिन एवं कैबिनेट मंत्री बाबा किरोड़ी लाल मीणा जी के जयपुर आवास पर आमरण अनशन के सातवें दिन भी जारी रहा. सरकार द्वारा पिछले 70 दिनों से इनकी जायज मांग ना माने जाने के कारण अवसाद से ग्रसित हो कुछ युवा मित्र आज जयपुरिया हॉस्पिटल के पास मरने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए.
लोकसभा चुनाव से पहले भरतपुर के बयाना की विधायक ऋतु बनावत शिवसेना (शिंदे) में शामिल हुईं. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Bhilwara News: भीलवाड़ा परिवहन विभाग के डीटीओ गौरव यादव ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने शहर में अवैध रूप से चल रहे दो कार बाजारों पर कार्रवाई करते हुए 130 कारें जब्त की हैं. पढ़ें पूरी खबर- Bhilwara News: भीलवाड़ा डीटीओ की बड़ी कार्रवाई , सड़कों पर लगे कार बाजार गायब
Churu News: चूरू के सादुलपुर भेसली गांव में बीते दिन ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी बरसाई थी, अब लाठी बरसानें वालों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.गांव में हालात को काबू करने के लिए RAC के जवान तैनात किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर- चूरू के भेसली में पुलिस पर लाठी बरसाना पड़ा महंगा, इनके खिलाफ केस दर्ज, RAC तैनात..
भजनलाल सरकार के तीन महीने पूरे हो गए हैं. आज से तीन पहले सीएम की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अपराध की रोकथाम के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन की बात कही थी, जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया.
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा देंगे जयपुर वासियों को आज कई सौगात देंगे. मेट्रो की D-1 फेज का शिलान्यास करेंगे, तो वहीं फाउंटेन स्क्वायर का लोकार्पण करेंगे.
बारां जिले के हरनावदा शाहजी कस्बे में अकलेरा रोड पेट्रोल पंप के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि बाइक सवार सालरखोह निवासी बबलू लोधा की मौके पर ही मौत हो गई.
पेट्रोल-डीजल पर वैट की कटौती होने से कीमतों में गिरावट आई है. आज सुबह 6 बजे से प्रदेश भर में पेट्रोल-डीजल सस्ते दामों पर मिल रहा है. आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता हुआ जानने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक Rajasthan live News: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज की ताजा कीमतें, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
भजनलाल सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. जो कर्मचारियों को 1 जनवरी से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा. इसका लाभ राजस्थान के 8 लाख कर्मचारी और 4 लाख से ज्यादा पेंशनर को मिलेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक- Rajasthan- होली से पहले CM भजनलाल का तोहफा, कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा