Rajasthan Tourism: राजस्थान पर्यटन का स्थान माना जाता है. यहां साल भर टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है. पिछले वर्ष 6 माह मे 6 करोड़ 63 लाख टूरिस्ट राजस्थान आ चुके हैं. टूरिस्ट के इतनी बड़ी संख्या  से राज्य में ऑफ सीजन व टूरिज्म सीजन की परंपरा ही खत्म हो गई. प्रदेश में 1 September से नया पर्यटन सत्र भी शुरू हो गया है.माना ऐसा जा रहा है की इस बार पर्यटकों का आंकड़ा पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बना सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सात कोस पर आपको दिखेगा बदलाव


यहां पर्यटन के नए-नए आयाम खुल गए हैं.राजस्थान विविधता का प्रदेश है. यहां हर सात कोस पर आपको पगड़ी का रंग और प्रकार बदल नजर आयेगा,साथ भाषा और खान-पान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. यही वजह है की इसे रंगीलो शहेर कहा जाता है.यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य और इतिहास पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. 


ऑफ सीजन की परंपरा टूटी


मुख्यमंत्री  ने हर साल पर्यटन बजट कोष को बढाकर टूरिज्म में चार चांद लगा दिया है.मुख्यमंत्री ने 1500 करोड़ का पर्यटन विकास कोष गठित कर दिया है,जिसे पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया. पिछले साल  10 करोड़ 87 लाख पर्यटक यहां पहुंचे थे. मई से अगस्त के चार महीने को  ऑफ सीजन माना जाता है, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. इन महिनों मे 3 करोड़ पर्यटक राजस्थान आए.


नया रिकॉर्ड बनाएगा राजस्थान 
इस साल अगस्त महिने में प्रदेश में 6 करोड़ 62 लाख से अधिक पर्यटक आए.पिछले साल की अपेक्षा 81 प्रतिशत ज्यादा पर्यटक हैं. तो वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या में 565 फीसदी वृद्धि हुई है.यह एक अलग ही  रिकॉर्ड  बन गया है. इस साल अनुमान है की प्रदेश में 8 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों की आवक होगी. इस साल पर्यटन के कई ईवेंट होंगे.new year और Christmas जैसे मेगा ईवेंट भी आोजित होंगे इस बार. इस बार राजस्थान नया रिकॉर्ड बनाएगा साथ ही विश्व पटल पर सबकी पहली पसंद बनेगा.


इसे भी पढ़ें: पैरामिलिट्री फोर्सेस ने निकाला फ्लैग मार्च,C-Vigil Application के बारे में दी जानकारी