Russia-Ukraine war: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों को लेकर परिजन चिंतित है, लेकिन वहां रह रहे छात्रों का कहना है कि हालात ज्यादा खराब नहीं है, वो पूरी तरह से सुरक्षित है. प्रदेश के करीब 350 छात्र यूक्रेन के कीव स्थित मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें तीन छात्र रेनवाल के भी है. जिनमें एक छात्र वर्तमान में रेनवाल आया हुआ है जबकि 2 छात्र गगनदीप चौधरी और नरेंद्र चौधरी दोनों भाई अभी यूक्रेन के कीवी शहर में ही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Ukraine से छात्रा ने वीडियो जारी कर बताई डरावनी सच्चाई, बोली- हम फंस गए हैं


गगनदीप और नरेंद्र ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बताया कि किस तरह उन्होंने एक बंकर में रात बिताई हैं. पुलिस की गाइड लाइन के मुताबिक वो कमरे में बंद है और उनके पास खाने-पीने का सामान पर्याप्त है, लेकिन भारतीय दूतावास की तरफ से कोई मदद नहीं दी जा रही है. ना ही कोई संपर्क ही अभी तक दूतावास से हो सका है.


ये भी पढ़ें: तलाक का अनोखा मामला: पति बन गया महिला, पत्नी ने दे दिया तलाक


गगनदीप और नरेंद्र ने ये भी बताया कि हंगरी और पोलैंड के रास्ते इंडिया जाने की जानकारी उनके पास है. जिसके लिए शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक एयरपोर्ट है. लेकिन रूस की सेना ने उसे भी बंद कर दिया है. इसलिए अब हम लोगों को सड़क के रास्ते पोलैंड भेजा जाएगा. फिर वहां से इंडियन एयरलाइंस से देश भेजा जाएगा.


इधर सीएम गहलोत ने कहा है  दिल्ली, मुंबई और अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा. राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान हाउस नई दिल्ली, राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस चाणक्यपुरी नई दिल्ली, राजस्थान भवनवासी नवी मुंबई और राजस्थान स्थित सभी विश्राम भवनों में निशुल्क भोजन, आवास की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही विश्राम भवन से घर तक आगंतुकों को पहुंचाने के लिए प्रबंधक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बस, ट्रेन, हवाई जहाज के टिकट की व्यवस्था राजस्थान सरकार की तरफ से की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश जारी किया है. 


आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 दिनों से युद्ध शुरू हो चुका है. कीव में लोग बंकर में छुपने पर मजबूर हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में हर मिनट बम धमाकों की आवाजें से पूरा शहर दहल रहा है. इसमें राजस्थान के अलग-अलग जिलों के साथ मेडिकल समेत दूसरी पढ़ाई कर रहे करीब 500 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट फंसे हुए हैं. छात्रों के सामने खाने-पीने की बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 


रिपोर्टर- अमित यादव