Jaipur: जयपुर के विश्व​कर्मा औद्योगिक क्षेत्र में विश्व​कर्मा इंडस्ट्रीज एसोसियशन (Vishwakarma Industries Association) की ओर से परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोड़ नंबर 12 में एमएम कंटेनर्स में युवा उद्यमी महेंद्र मित्तल (Mahendra Mittal) के संयोजन में हुए कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष ताराचंद चौधरी   (Tarachand Choudhary) समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर ओला ने कहा कि परिवहन सेवाओं को और अधिक सरल बनाने के लिए काम किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें - Jhunjhunu में भ्रूण जांच करवाने वाला दलाल गिरफ्तार, सोनोग्राफी सेंटर पर भी हुई कार्रवाई


व्यापारियों के वाहन भी काफी संख्या में बाहर जाते है और बाहर से आते है, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और नियम-कायदों में रहते हुए परिवहन सेवाओं को हम आमजन तक पहुंचा सके, इसलिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. साथ ही इस मौके पर परिवहन मंत्री (Transport Minister) ओला को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया गया और मंत्री ने समाधान का आश्वासन भी दिया.