सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
Jhunjhunu: जिले के चिड़ावा में चिकित्सा विभाग की PCPNDT टीम ने झुंझुनूं सीएमएचओ (Jhunjhunu CMHO) छोटेलाल गुर्जर के नेतृत्व में भ्रूण जांच करवाने वाले एक दलाल को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पीसीपीएनडीटी की कार्रवाई नारनौल और झुंझुनूं PCPNDT की टीमों की संयुक्त कार्रवाई है.
यह भी पढ़ें- शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Firing मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है. महेंद्रगढ़ निवासी दलाल सतपाल से पूछताछ की जा रही है. सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मामले के अनुसार दलाल सतपाल नारनौल निवासी एक गर्भवती महिला की सोनोग्राफी चिड़ावा में स्थित राज सोनोग्राफी सेंटर (Raj Sonography Center) पर करवाने के लिए लेकर आया था. दलाल ने सोनोग्राफी के बाद महिला को झूठी सूचना दी कि उसके गर्भ में जो भ्रूण है वह लड़का है.
यह भी पढ़ें- Alwar में बदमाश बेखौफ, SHO को धमकाने का Video Viral
उसके बाद दलाल सतपाल ने महिला से 22 हजार रुपये ले लिए. उसी वक्त पीसीपीएनडीटी की टीमों ने दलाल को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. PCPNDT की टीम दलाल से पूछताछ कर रही हैं. वहीं दलाल सतपाल के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. राज सोनोग्राफी सेंटर के अलावा और कहां-कहां जांच करवाता था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
Report- Sandeep Kedia