General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1 - मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब  1 - मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.


सवाल 2 - बताएं भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.



सवाल 3 - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 3 - ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 


सवाल 4 - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब 4 - करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी-हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.



सवाल 5 - आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब 5 - दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.


सवाल 6 - मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब 6 - दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 



सवाल 7 -  क्या आप जानते हैं, गाय को संस्कृत में क्या कहते हैं?
जवाब 7 - दरअसल, गाय को संस्कृत में धेनु नाम से जाना जाता है. इसके अलावा, गौ: और गाव: भी कहा जाता है.



Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.