General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - भारत की सबसे ज्यादा मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है?
जवाब 1 - भारत में कोसी नहीं ही वो एकमात्र ऐसी नदी है, जो सबसे ज्यादा बार अपना मार्ग बदलती है.


सवाल 2 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 2 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.



सवाल 3 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.  


सवाल 4 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? 
जवाब 4 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.  


सवाल 5 -  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?
जवाब 5 - 2011 की जनगणना के हिसाब से राजस्थान में पुरुष मतदाता 27348999 और महिला मतदाता 25198492 हैं. इसके अवाला यहां अन्य मतदाता 614 हैं. यानी कि, सूबे में कुल 52548105 मतदाता हैं. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में 52548105 मतादाताओं में से 39211399 वोटर्स ने ही वोटिंग की है. अगर इन वोटर्स का औसत निकाला जाए, तो प्रदेश में 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.


सवाल 6 -  विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान के किस प्रत्याशी ने सबसे बड़े मार्जिन से जीत हासिल की?
जवाब 6 -  दरअसल, राजसमंद से BJP सांसदस, और विद्यानगर से विधानसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 71 हजार 368 वोटों से हराया है. जो राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे बड़ा मार्जिन है.