Rajasthan News: निकाय चुनाव को लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, सियासी हलचल बढ़ी
Rajasthan News: राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. चुनाव कब होंगे इसको लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बयान दिया है.
Rajasthan News: राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि चुनाव कब होंगे इसे लेकर अभी भी चीजें साफ नहीं हुई हैं. इसी बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से निकाय चुनाव को सवाल पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट दी है. मंत्री के बयान से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल मार्च तक चुनाव हो सकते हैं.
गहलोत सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो निगम बनाए थे. उसके बाद अब भजनलाल सरकार में जयपुर, जोधपुर और कोटा में फिर एक-एक नगर निगम बनाने का प्लान तैयार कर लिया है. राजस्थान के 49 नगरीय निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो जाएगा. जिसके बाद वहां प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे.
नगर परिषद और नगर पालिका की लिस्ट काफी लंबी है. जिनपर अब प्रशासक काम कर रहे हैं. उसी तरह से अब नगर निगम का भी कार्यकाल पूरा होने को है. जिसे लेकर प्रशासक नियुक्त किए जा सकते हैं. तैयारी शुरू हो गई है. राजस्थान में जयपुर ग्रेटर, जयपुर हेरीटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा, पाली नगर निगम हैं. नगर परिषद 36 और नगर बोर्ड 169 हैं.
गहलोत सरकार में नगर निगम और नगर पालिका में खूब फेरबदल किया गया था, जिससे जयपुर और जोधपुर में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. अब उसी तरह से फिर बीजेपी सभी निगमों को करके सियासी दांव पेंच कर रही है. ताकी चुनाव में सरकार अपने काम को दिखा सके.