Jaipur: 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगार पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे हैं. 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव की चेतावनी है. तो वहीं, आज एक बार फिर से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए बेरोजगारों ने दंडवत रैली निकाल सरकार से गुहार लगाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे बेरोजगारों ने आज शहीद स्मारक के चारों तरफ दंडवत रैली निकाल सरकार को उनकी मांगें जल्द पूरी करने की गुहार लगाई. इसके साथ ही 22 नवंबर तक उनकी मांगों पर कोई सहमति नहीं बनने पर 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में महापड़ाव की एक बार फिर से चेतावनी दी है.


यह भी पढे़ं- तीन सूत्री मांगों को लेकर, धरने पर बैठे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एमफील 2018 के छात्र


 


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने बताया कि "21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 32 दिनों से शहीद स्मारक पर बेरोजगार धरने पर बैठे हैं और अब जैसे-जैसे तापमान गिरता जा रहा है. वैसे-वैसे धरने पर बैठे हुए बेरोजगारों की तबीयत भी खराब होती जा रही है लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 


यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 22 नवंबर को राजस्थान से सैकड़ों बेरोजगार उत्तर प्रदेश कुच करेंगे. साथ ही 24 नवंबर से उत्तर प्रदेश में महापड़ाव की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर से महापड़ाव तो दिया ही जाएगा. साथ ही यूपी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जो भी सभाएं होंगी, वहां पहुंचकर बेरोजगार अपनी पीड़ा भी रखेंगे."