राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) के एमफील 2018 के विद्यार्थी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर राविवि कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) के एमफील 2018 के विद्यार्थी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर राविवि कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कल सुबह शुरू किया गया धरना रात को सर्दी में भी जारी रहा. 27 नवंबर को आयोजित होने वाली एमपेट की परीक्षा तिथि आगे बढ़वाने साथ ही नये बने प्रोफेसरों की सीटें जोड़कर एमपेट 2019-2020 को करवाने और एमफील के लघु शोधार्थियों को डेजरटेशन जमा करवाने के लिए अंतिम परीक्षा से नियमानुसार 21 दिन दिए जाने की मांग को लेकर ये धरना दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात
गौरतलब है कि एमफील 2018 के विद्यार्थियों की अभी तक डिग्री पूरी नहीं हो पाई है, ऐसे में परीक्षा के बाद मिलने वाले 60 बोनस अंकों से इन विद्यार्थियों को महरूम रहना पड़ सकता है. जिसको लेकर अब तीन सूत्री मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर डेरा डाल दिया गया है. विद्यार्थी सज्जन सैनी का कहना है कि 'एमफीएल 2018 के विद्यार्थी जिनकी डिग्री 2021 में भी पूरी नहीं हो पाई है, ऐसे में 27 नवंबर को एमपटे की परीक्षा के होने के चलते ये विद्यार्थी परीक्षा में मिलने वाले 60 बोनस अंकों से वंचित रह सकते हैं. इसके साथ ही 25 सितंबर को जो नये 107 प्रोफेसर पदोन्नति होकर बने हैं, उनके कोटे की सीट जोड़ी जाएगी तो विद्यार्थियों को और फायदा होगा. इन्हीं तीन सूत्री मांगों को लेकर ये धरना दिया जा रहा है और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.