मोती डूंगरी मंदिर पहुंचे RCA अध्यक्ष, प्रथम पूज्य को भेंट किया T-20 मैच का पहला टिकट
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) शाम 7 बजे शुभ मुहुर्त में गणेश मंत्री पहुंचे और गणेज जी के चरणों में मैच का पहला टिकट अर्पण किया.
Jaipur: 17 नवम्बर को जयपुर (Jaipur) में होने वाले भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी-20 मुकाबले के टिकट छपकर तैयार हो गए हैं और टिकट छपने के साथ ही पहला निमंत्रण प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज को दिया गया है.
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) शाम 7 बजे शुभ मुहुर्त में गणेश मंत्री पहुंचे और गणेज जी के चरणों में मैच का पहला टिकट अर्पण किया.
यह भी पढे़ं- कैबिनेट मंत्री Saleh Mohammad के घर के आगे धरना, ज्ञापन नहीं लेने पर जताई नाराजगी
इस दौरान आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) और आरसीए के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पंडित कैलाश महंत ने पूजा-अर्चना के बाद मैच के सफल आयोजन की कामना भी की.
क्या बोले वैभव गहलोत
वैभव गहलोत ने बताया कि "'टिकट छप गए हैं और पहला निमंत्रण गणेश जी को दिया है. मैच का सफल आयोजन हो, इसके प्रयास हैं और इसी के लिए आज गणेश जी महाराज से मन्नत भी मांगी है. प्रथम पूज्य के चरणों में पहला निमंत्रण दिया है. मैच को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं.
इसके साथ ही युवाओं में मैच को लेकर खासा उत्साह रहता है. इसको लेकर युवाओं को टिकट में क्या रियायत दी जा सकती है. इसको लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा."
मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि "मैच की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है और प्रथा अनुसार पहला टिकट निमंत्रण प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज को दिया है."