What to offer to Shivling in Sawan: सावन के महीने में भगवान शिव (Lord Shiva, )को प्रसन्न करने के लिए  शिव भक्त शिवलिंग पर काले तिल, बेल पत्र, दूध के साथ अन्य कई चीजें चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि सावन में भगवान शिव की भक्ति करने से विशेष फल मिलता है. साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं शिव शंकर पूरी करते हैं...लेकिन क्या आपको पता है सावन के महीने में शिवलिंग पर कौनसी ऐसी चीज है जिसे चढ़ाने से घर के वास्तु दोष दूर हो सकते हैं? साथ ही भगवान शंकर के साथ कुबेर देवता की कृपा भी सदैव बनी रहती है..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन के महीने में प्रदोष के दिन करें महादेव को आंकड़े का फूल अर्पित


दरअसल सावन के महीने में शिव भक्त विशेष पूजा अर्चना करते है. साथ ही महादेव का रुद्राभिषेक (Rudrabhishek ) भी किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर एक विशेष चीज चढ़ाने से घर के वास्तु दोष मिट सकते हैं. ऐसी मान्यताएं ही कि आंकड़े का फूल सावन के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. आंकड़े का फूल भगवान शंकर का प्रिय माना जाता है. 


सावन के महीने में शिवलिंग पर क्या अर्पित करें


साथ ही ऐसा माना जाता है कि आंकड़े का फूल (Ankde flower) हर सोमवार और प्रदोष के दिन शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो भगवान शंकर की भक्ति करने का विशेष फल प्राप्त होता है. वहीं घर के जितने भी वास्तु दोष हैं वह दूर हो सकते हैं. इसके अलावा भगवान कुबेर (Lord Kuber) की कृपा से धन की कमी कभी भी नहीं होती है. 


पांच चीजें भगवान शंकर को सावन में करें अर्पित


काले तिल
आंकड़े का फूल
बेल पत्र
दूध
2 ऋतु फल


Disclaimer


हालांकि ये स्टोरी विभिन्न मान्यताओं के आधार पर लिखी गई है. इसलिए किसी भी निर्णय को लेने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.