Vasundhara Raje Viral Video : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कई सियासी मायने भी निकले जा रहे हैं. इस वीडियो में राजे को कहते होना जा सकता है कि कभी-कभी लोग मजाक करते हैं मेरे से कहते हैं कि यह वसुंधरा राजे हमेशा कहती है कि भगवान के भरोसे है. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को आज पोस्ट करने के मायने निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण पर रिप्लाई में वसुंधरा राजे पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद अब राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम जनता की आशाओं के अनुसार योजनाओं पर काम शुरू करते हैं और कांग्रेस आकर सिर्फ उनके फीते काटने का काम करती है. 


इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि वीडियो 4 महीने पहले हुई सभा का बताया जा रहा है. 
वीडियो में वसुंधरा राजे कह रही हैं कि कभी-कभी लोग मजाक करते हैं. मेरे से कहते हैं कि यह वसुंधरा राजे हमेशा कहती है कि भगवान के भरोसे है. मैं तो कहती हूं कि हां भगवान के भरोसे हूं, जो भी अभी तक काम हुआ है भगवान के भरोसे ही हुआ है. भगवान ने हमेशा छप्पर खोल कर दिया है. 


 




राजे ने कहा कि राजस्थान के लोगों का प्यार ही हमारी पूंजी है. इस पूंजी के लिए चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े
खून ही क्यों ना देना पड़े. यही प्यार है जिसके ऊपर हम लोग दौड़ते हैं, भागते हैं. इस प्यार के लिए हम रोज भागते हैं यह प्यार सब को नहीं मिलता है. कोई सिर पर हाथ रखता है, कोई गाल पर हाथ फेर कर प्यार करता है. इसलिए जरूरी है कि हम मेहनत करते रहे. 


उन्होंने कहा कि मेरे से कोई पूछे कि यह क्यों करते हो, दूसरी सरकार तो करती ही नहीं है. मैं लोगों से कहती हूं कि किसी भी सरकार को काम लेने के लिए या काम करने के लिए पांच -10 साल तो दे. इतना शॉर्ट टर्म होता है 5 साल का कि दौड़ दौड़ के काम करो तो भी काम नहीं कर सकते हैं. हम पूरा घर सजा कर छोड़ते हैं कांग्रेस आती है और उसका मजा उठाती है, जो काम हमने किया उसका फीता काटने का काम कांग्रेस करती है. 


ये भी पढ़ें..


देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट


आम बजट 2023 में सौगातों की झड़ी, किसानों को मिलेगा कर्ज, PM आवास का दायरा 66% बढ़ा