Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (VDO Exam) का आयोजन 27 और 28 दिसंबर को 4 चरणों में किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 2 चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रत्येक चरण में करीब 4 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है. 3896 पदों पर आयोजित हो रही इस भर्ती परीक्षा में करीब 14 लाख 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Corona से मौत के असली आंकड़ें आएंगे सामने, गहलोत सरकार करा रही ऑडिट


राजधानी जयपुर (Jaipur News) में सबसे ज्यादा 226 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां प्रत्येक चरण की परीक्षा में 85 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे तो वहीं झुंझुनू (Jhunjhunu News) में सबसे कम 6 परीक्षा केंद्रों पर करीब 2 हजार परीक्षार्थी, सीकर (Sikar News) में 11 परीक्षा केंद्रों पर करीब 3 हाजर परीक्षार्थी और पाली में 15 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.


यह भी पढ़ें- Jaipur : पत्रकारों को घर दिलाएंगी गहलोत सरकार ! जानें क्या है प्लान


मौसम (Rajasthan Weather) बदलने के साथ ही बीते जून हुई बारिश के चलते एक बार फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, और यह कड़ाके की सर्दी परीक्षार्थियों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत बिना जेब की स्वेटर और बिना बड़े बटन की स्वेटर ही अलाउ की गई है. ऐसे में परीक्षा केंद्र के बाहर अधिकतर परीक्षार्थी शर्ट और टीशर्ट में नजर आए.