PCC के तीन दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कोरोना महामारी के दौरान भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की और कोरोना से मौत के असली आंकड़ें जुटाने के लिए ऑडिट की बात कही.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का तीन दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में शुरू हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने किया और समारोह की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara)ने की. शिविर में प्रदेशभर से आए 350 प्रशिक्षुओं (Trainees) का नामांकन किया गया है, जिन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नियुक्त प्रशिक्षक तीन दिन तक कांग्रेस पार्टी के इतिहास और वर्तमान परिस्थितियों में राजनैतिक कार्यों के संबंध में जानकारी देंगे.
यहां भी पढ़ें : राजस्थान में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट, जयपुर में एक दिन में तीन गुना बढ़े केस
सीएम गहलोत पर प्रदेशवासियों को नाज है- गोविंद सिंह डोटासरा
प्रशिक्षण शिविर में उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने जो कि, पूरी तरह से संगठन को समर्पित नेता रहे है और उन पर प्रदेशवासियों को नाज है.
कार्यकर्ता सगंठन की रीढ होते हैं- सीएम गहलोत
शिविर के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश सत्ता और संगठन के समन्वय का देश में सबसे सफल उदाहरण है. सीएम गहलोत ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते है और संगठन के कार्यकर्ता जो कार्य करते है उसका विकल्प करोड़ों के विज्ञापन भी नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि ये पहली बार है कि राज्य सरकार के विरूद्ध किसी प्रकार की एन्टी इंकमबेन्सी नहीं है.
यहां भी पढ़ें : Dungarpur Viral Video: प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल, PMO ने बनाई जांच कमेटी
कोरोना महामारी से हुई मौत के असली आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं- सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए प्रबन्धन को पूरे विश्व ने देखा है और भीलवाड़ा मॉडल (Bhilwara Model) से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जनकल्याणकारी निर्णय लेने में कभी पीछे नहीं रही, कोरोना महामारी से मृत्यु के असली आंकड़ें को जानने के लिए राज्य सरकार की तरफ से ऑडिट करवाया जा रहा है और ये निर्देश दिए गए हैं कि भले ही आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) में परिणाम नेगेटिव आया हो लेकिन अगर कोरोना का इलाज चला है, तो उसे कोरोना से मौत माना जाएगा.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के तीन दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में राज्य सरकार के मंत्री डॉ. महेश जोशी (Minister Dr. Mahesh Joshi) ने धन्यवाद भाषण दिया और मंच संचालन मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गोविन्द राम मेघवाल द्वारा किया गया.