Jodhpur: यह बात सच है कि डर सभी को लगता है, चाहे वह इंसान हो या जानवर. दर्द जब हद पार कर लेता है तो हार्ट अटैक (Heart attack) आना एक सामान्य बात है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर के तिंवरी गांव में देखने को मिला. गुरुवार रात एक सेही गांव में घुस आया. जब यह साही एक कुत्ते के नजदीक से गुजरा तो वह इतना घबरा गया कि उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-National Cancer Awareness Day: राजस्थान के युवाओं में मुंह, गले, फेफड़े और स्तन कैंसर की बढ़ रही समस्या


यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. वन्य जीव पशु चिकित्सक डॉ श्रवण सिंह राठौड़ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कभी-कभी आवारा स्वान अपनी तरफ किसी जंगली जानवर को आते देख घबरा जाते हैं और उन्हें हार्ट अटैक तक भी आ जाता है और वीडियो में जो जानवर नजर आ रहा है, वह प्रथम दृष्टया साही जैसा ही लग रहा है.


Report-ARUN HASRH