Alwar Weather: घने कोहरे की चादर से ढका अलवर, कम विजिबिलिटी से हाईवे पर मंडरा रहा खतरा, ठंड से कांप रहे लोग...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595308

Alwar Weather: घने कोहरे की चादर से ढका अलवर, कम विजिबिलिटी से हाईवे पर मंडरा रहा खतरा, ठंड से कांप रहे लोग...

Alwar Weather: अलवर शहर और जिले में घना कोहरा छा गया है, जिससे चारों ओर एक सफेद चादर दिखाई दे रही है। इस कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई है और सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आ रहे हैं, जो अपने-अपने कामों पर जा रहे हैं, चाहे वह बैंक जाना हो, सरकारी नौकरी पर जाना हो या बच्चे पढ़ाई करने। इस कोहरे के कारण विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे यातायात और दैनिक जीवन पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है।
 

Alwar Weather: घने कोहरे की चादर से ढका अलवर, कम विजिबिलिटी से हाईवे पर मंडरा रहा खतरा, ठंड से कांप रहे लोग...
Alwar News: 3 दिन की धूप खेलने के बाद आज सुबह से ही करें अलवर जिले को अपने आगोश में ले लिया है. विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर रह गई है. सफेद चादर में ढका हुआ दिख रहा है शहर का हर रास्ता. बालों की रफ्तार पर लग गई लगाम. रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए वाहन. जिस रोड से भी निकले वहां वाहनों की लाइट टिमटिमा रही हे और नजर भी नहीं आ रही है.

 

 
शहर की व्यस्ततम सर्किल अशोक सर्किल से चारों ओर देखने पर एक भी रास्ता नहीं दिखाई दिया वाहनों की रफ्तार धीरे-धीरे चल रहे थे. यहां से जाने वाले स्टूडेंट्स में बताया शायद आज कोचिंग की छुट्टी हो जाए. चुकी सर्दी कपा देने वाली है. वही एक स्टूडेंट में कब बताया हम पढ़ते तो जा रहे हैं पर लगता है इस बढ़ती सर्दी से आज हमारी छुट्टी हो जाएगी. वही विकास बेरवाल नामक युवक ने बताया वह तिजारा फाटक से प्रयागराज के लिए निकले हैं पर विजिबिलिटी बहुत कम दिखाई दे रही है.
 
 
5 मीटर से अधिक भी धुंध ही धुंध है. हम कितने घंटे में पहुंचेंगे यह हमें नहीं पता. वही मोना नामक युवती ने बताया मैं 15 किलोमीटर दूर से आई हूं पर आज हाड़कपा देने वाली सर्दी पढ़ रही है. वहीं दूसरी युक्ति ने कहा स्कूल कॉलेज की छुट्टी कर देनी चाहिए. सड़क पर दूसरी ओर जा रहे हैं एक स्टूडेंट ने कहा सभी वाहन चालकों से अपील है कृपा धीरे चलें और अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचे. 
 
आज सर्दी का सितम ज्यादा है और घरों में रहे जरूरी होने पर ही निकले. वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग चुकी है धीरे-धीरे वाहन चल रहे हे . सुबह 10:00 बजने को आए पर अभी तक शहर सहित पूरा जिला सफेद कोहरे की चादर में ढका हुआ है.

Trending news