Pandit Pradeep Mishra  Viral Video : कथावाचक  पं. प्रदीप मिश्रा वीडियो में मनचाही शादी के लिए उपाय बता रहें हैं और कहते हैं कि विवाह के लिए अशोक सुंदरी जगह पर सोमवार की अष्टमी के दिन हल्दी की 7 बिंदी लगाकर, वही बिंदी लड़की अपने हस्तकमल पर लगा ले और जिस कमरे में रहती है, वहां छापा लगा लेकर या फिर किसी परिंदे को छू लें. अगर उसी जगह पर कोई लड़का खाना खा लेता है तो 3-4 महीने में उसकी शादी तय हो जाती है. लेकिन अगर कोई दोष है तो अशोक सुंदरी नाम की जगह पर बेल पत्र चढ़ाकर मंगल योग बनाये जा सकते हैं. सोशल मीडिया ये वीडियो वायरल है जिसपर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष लेने के लिए भारी संख्या में भक्त कुबेरेश्वर धाम पहुंचते हैं. पिछले कुछ दिनों से ये धाम यहां हो रही मौतों के चलते चर्चा में बना है. मध्य प्रदेश के सीहोर के इस कुबेरेश्वर धाम में अबतक 2 पुलिसकर्मी और 4  श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों के बीच रुद्राक्ष फेंकने और छीना झपटी का वीडियो भी सामने आया है. 


बताया जाता है कि निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे पंडित प्रदीप मिश्रा पहले स्कूल टीचर थे और साथ ही साथ कथा भी करते थे. लेकिन फिर वक्त ने ऐसी पलटी खायी की कुबेरेश्वर धाम में कुबेर खुद विराजमान हो गए. 


जानकारी के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा अब देश के जाने माने और महंगे कथा वाचक में गिने जाते हैं, जो  20 लाख से लेकर 40 लाख तक की दक्षिणा कथा लेते हैं. बाकी बड़ी मात्रा में दान कुबेरेश्वर धाम को भी जाता है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है और ना ही समर्थन करता है)


ये हैं वायरल वीडियो (Pandit Pradeep Mishra Viral Video)