Jaipur: हाथी जैसा भारी-भरकम जानवर भी कभी-कभी बच्चों जैसी हरकत करने लगता है. आपको ये सुनकर शॉकिंग भी लग सकता है और नहीं भी. आपको बता दें कि असम के गुवाहाटी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. यहां आणचांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से एक हाथ नारंगी आर्मी कैंट के एक पार्क में घुस गया. अकसर यहां बच्चे खेलने के लिए आते हैं. यहां आने के बाद हाथी ने भी बच्चों की तरह खेलने शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के खेलने के लिए जो झूले और टायर लगाए गए थे, उनके साथ हाथी ने खेल शुरू कर दिया. इस दौरान पार्क में कोई बच्चा नहीं दिखाई दे रहा था. कुछ दिन पहले इसी तरह एक हाथी कार को खिलौना समझकर खेलने लगा था. यह भी नरेंगी मिलिट्री स्टेश के पास का ही वीडियो था. हाथी अपनी सूंड से कार को लट्टू की तरह नचाने लगा था. 


बता दें कि कई जगहों पर ऐसी घटनाएं होती हैं कि जंगली हाथी रिहाइशी इलाकों में घुस आते हैं. कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. इसी तरह ऐसा भी होता है जब लोगों के वाहनों की वजह से जंगली जानवर घायल हो जाते हैं. हाल ही में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया था. इसमें एक गैंडा सड़क पर आ जाता है, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घायल होकर वह गिर गया. बाद में वह उठा और जंगल में चला गया. 


 




जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


 


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..



Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..