Rajasthan Udyog Bhawan: राजस्थान उद्योग भवन में आज विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.समीक्षा बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्ता ने बैठक में मौजूद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग,शिल्प एवं माटी कला बोर्ड,विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड,केश कला बोर्ड,राजीविका एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 12 सितंबर तक सभी बोर्ड एवं विभाग अपने-अपने पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृतियां जारी करें.


उन्होंने निर्देश दिए की 17 सितंबर को आयोजित होने वाले एमएसएमई दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी बोर्ड एवं विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें.गुप्ता ने एमएसएमई दिवस पर लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले टूल किट वितरण की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि टूलकिट खरीद के पुनर्भरण के लिए डीबीटी की कार्रवाई आयोजन दिवस के दिन की जाएगी.


 इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें,उन्होंने बोर्ड एवं विभागों से अभी तक प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की प्रगति की जानकारी ली.बैठक में आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सुधीर कुमार शर्मा,रीको के ईडी अरूण गर्ग,श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त धर्मपाल,अतिरिक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एसएस शाह सहित बोर्ड एवं विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- खड़गे की दो टूक- राजस्थान में अभी गहलोत ही कप्तान, BJP और परिवारवाद पर ये बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष