Jaipur: दिवाली (Diwali) के बाद से प्रदेश में अब रात के तापमान (Temperature) में जहां गिरावट दर्ज की जाने लगी है तो वहीं, दिन का तापमान भी मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में करीब 1 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 10.4 डिग्री के साथ बीती रात चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) में सबसे सर्द रात दर्ज की गई तो वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- National Cancer Awareness Day: राजस्थान के युवाओं में मुंह, गले, फेफड़े और स्तन कैंसर की बढ़ रही समस्या


प्रदेश में लगातार गिर रहा रात का तापमान
-बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा पहुंचा 18 डिग्री से नीचे
-10.4 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ में रही सबसे सर्द रात
-करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 13 डिग्री से नीचे
-जयपुर में बीती रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज
-जयपुर में बीती रात 17.8 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान


यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के मामले में CM Gehlot ने किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात


बीते तीन दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान (Night Temperature) 18 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है तो वहीं, आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, साथ ही सीकर (Sikar News), चित्तौड़गढ़, डबोक, चूरू में रात का तापमान 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.


करीब सभी जिलों में रात का तापमान पहुंचा 18 डिग्री से नीचे
-अजमेर 14.5 डिग्री, अलवर 15.3 डिग्री, जयपुर 17.8 डिग्री
-सीकर 10.5 डिग्री, कोटा 13.6 डिग्री, स.माधोपुर 14.3 डिग्री
-बूंदी 14.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 10.4 डिग्री, डबोक 10.8 डिग्री
-बाड़मेर 18.1 डिग्री, जैसलमेर 17.7 डिग्री, जोधपुर 15 डिग्री
-फलौदी 17.6 डिग्री, बीकानेर 15.4 डिग्री, चूरू 10.9 डिग्री
-श्रीगंगानगर 15 डिग्री, नागौर 12.7 डिग्री, टोंक 17 डिग्री


यह भी पढ़ें- साही को नजदीक आता देख कुत्ते को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुई घटना


हालांकि अभी भी दिन का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के 15 जिलों में जहां दिन का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है तो वहीं, तीखी धूप अभी भी लोगों को सताती हुई नजर आ रही है. मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. वहीं, रात के तापमान में भी इस दौरान 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है.