Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आगामी 2 हफ्तों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.  'तीखे तेवर' बरसात के इस बार खूब ही राजस्थान में देखने को मिले हैं. साथ ही बारिश के इन तीखे तेवरों का दौर राजस्थान में आगे भी जारी रहने के संकेत मौसम विभाग ने दे दिए हैं. आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किन जिलों में अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान वेदर अपडेट 23 अगस्त 



मौसम विभाग का कहना है, '' पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5 से 6 दिनों तक मानसून सक्रिय रह सकता है. इस दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर के कुछ संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 25 और 26 को भारी बारिश हो सकती है.''



पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में 25-26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है,'' पहले सप्ताह के दौरान राजस्थान के अधिकांश भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश और दक्षिण भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.''


राजस्थान मौसम 30 अगस्त से 5 सितंबर अपडेट


वहीं 30 अगस्त से 5 सितंबर तक के मौसम की बात करें तो राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.



23 अगस्त राजस्थान वेदर अपडेट


राजस्थान में आज सीकर, झुंझुनूं, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से बीसलपुर डैम भी लबालब है.  हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त तक बारिश कम ही देखने को मिलेगी और अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रह सकता है. बता दें कि 21 अगस्त से ही उत्तरी बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन रोहतक और श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है. 


मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी


मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. जल भराव इलाकों से दूर रहें. वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं. साथ ही पेड़ों के नीचे जाने से बचें. मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें या मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.


राजस्थान में आज का मौसम 


बता दें कि बारिश की वजह से कहीं-कहीं लोगों के चेहरों पर खुशी है तो कहीं-कहीं जल भराव के कारण बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई है. प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं मौसम के बार-बार खराब होने की वजह से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. बदलते मौसम में अपनी सेहत का भी जरूर ध्यान रखें. जहां तक हो मास्क  और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साथ ही सर्दी खांसी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़िए 


जानिए, कौन था महाराणा प्रताप का वो मुस्लिम 'जंगजू' सेनापति जिसकी होती थी जीत में अहम भूमिका, इस युद्ध में हुआ था शहीद


इस बार BJP नहीं छोड़ने वाली राजस्थान की ये हाई-प्रोफाइल सीट! जीत का सेहरा विधानसभा उपचुनाव में बांधने के लिए कसी कमर, किरोड़ी लाल मीणा भी...'


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!