Jaipur: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून की महेरबानी के बाद पिछले 24 घंटो से प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून कमजोर नजर आ रहा है. बीते 24 घंटो में 3 जिलों में, जहां हल्की बारिश दर्ज की गई गई तो वहीं 30 जिलों में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी, जिसके चलते एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई तो रात के तापमान में भी करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में मानसून की बेरुखी के चलते हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. बीते दिन से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों मानसून की बेरुखी देखी जा रही है. इस दौरान बीते दिन प्रदेश के करीब 2 दर्जन जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पर दर्ज किया गया. 38.3 डिग्री के साथ जैसलमेर में बीते दिन सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया तो वही राजधानी जयपुर (Jaipur News) में भी बीते दिन का तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया. 


करीब 2 दर्जन जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार पहुंचा
जैसलमेर 38.3 डिग्री, जयपुर 3.6 डिग्री, पिलानी 34.7 डिग्री, बाड़मेर 36.8 डिग्री, जोधपुर 34.3 डिग्री, फलोदी 30.8 डिग्री , बीकानेर 35.9 डिग्री, चुरू 34.7 डिग्री, गंगानगर 37.9 डिग्री , नागौर 33.6 डिग्री, टोंक में 33.1 डिग्री दिन का तापमान
दर्ज किया गया.


बीते 24 घंटों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री को पार दर्ज किया जा चुका है. बीती रात सबसे गर्म रात रही तो वहीं जैसलमेर और बाड़मेर में भी बीती रात का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: कई जगहों पर झमाझम बरसात, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट


प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा 25 डिग्री पार
जैसलमेर 28 डिग्री,बाड़मेर 28 डिग्री वनस्थली 25 डिग्री, अलवर 25.4 डिग्री,जयपुर 24.8 डिग्री, कोटा 25.1 डिग्री, जोधपुर 26.4 डिग्री, फलोदी 28,6 डिग्री, बीकानेर 26.9 डिग्री , गंगानगर 27.5 डिग्री, धौलपुर 25.6 डिग्री, टोंक 26.5 डिग्री 
बूंदी में 24.8 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया. 


बहरहाल, मौसम के बदलाव के साथ ही कई जिलों में दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) की मानी जाए तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर शाम से जहां पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है तो वही 17,18,19 सितंबर तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान (Rajaasthan Rain) के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं इस दौरान उदयपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.