Jaipur: प्रदेश में मानसून (Monsoon) की विदाई के साथ एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. 6 अक्टूबर से राजस्थान (Rajasthan News) के पश्चिमी हिस्सों से मानसून ने विदाई लेनी शुरू की और 9 अक्टूबर तक राजस्थान से पूरी तरह से मानसून विदा हो गया. मानसून की विदाई के साथ ही अब दिन में सूर्य की तपीश और रात की उमस लोगों को सताने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी और उमस (Heat and Humidity) ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. बीते चार दिनों से दिन के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 4 दिनों की अगर बात की जाए तो दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के करीब 20 जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- REET लेवल-1 से BSTC अभ्यर्थियों ने की बीएड धारियों को बाहर करने की मांग तेज, डोटासरा बोले- फैसला कोर्ट करेगा


मानसून की विदाई के साथ ही भीषण गर्मी और उमस का दौर शुरू 
बीते चार दिनों में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान
-39.3 डिग्री के साथ करौली में बीते दिन रहा सबसे गर्म दिन
-प्रदेश के करीब 20 जिलों में दिन का पारा पहुंचा 35 डिग्री के पार
-वनस्थली 36.6 डिग्री, अलवर 36.6 डिग्री,जयपुर 36.0 डिग्री
-पिलानी 37.6 डिग्री, कोटा 36.1 डिग्री, बूंदी 36.0 डिग्री, बाड़मेर 37.7 डिग्री
-जैसलमेर 36.6 डिग्री, जोधपुर 36.2 डिग्री, फलौदी 37.4 डिग्री
-बीकानेर 37.8 डिग्री, चूरू 37.7 डिग्री, धौलपुर 37.7 डिग्री
-नागौर 36.3 डिग्री, टोंक 38.2 डिग्री दर्ज किया गया दिन का तापमान


यह भी पढ़ें- Rajasthan में बिजली संकट बरकरार, जानें कहां हो रही अघोषित कटौती


दिन में भीषण गर्मी ने जहां लोगों को सताना शुरू कर दिया है तो वहीं रात को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में उमस का सितम बरकरार है. करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 23 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. दिन के साथ ही रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है.


प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 23 डिग्री के पार
-बीती रात 25.8 डिग्री के साथ बाड़मेर में रही सबसे गर्म रात
-अलवर 25.0 डिग्री, कोटा 24.1 डिग्री
-जोधपुर 24.5 डिग्री, फलौदी 25.2 डिग्री रहा रात का पारा


यह भी पढ़ें- बत्तीलाल ने पूछताछ में उगले अहम राज, SOG ने और 3 आरोपियों को आगरा से किया गिरफ्तार


तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. तो वहीं, रात का तापमान भी इस दौरान मिला जुला रहने की संभावना है. साथ ही भीषण गर्मी और उमस का ये सितम अक्टूबर के अंत तक लोगों को सताता हुआ नजर आ सकता है.