Jaipur: राजस्थान में ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक का नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के CM के साथ मुलाक़ात के दौरान ऐसी बात सामने आई कि हर कोई न केवल हैरान रह गया बल्कि सुनकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल राजस्थान में पिछले कुछ समय से नए जिले बनाने की मांग लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है. ऐसे में ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM आवास पर मुलाक़ात की.


विधायक शंकर सिंह रावत की अगुवाई में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज ब्यावर को जिला बनाने की घोषणा कर दीजिए आपकी सरकार वापस आ जाएगी. ये सुनकर सीएम अशोक गहलोत ने मुस्कुराने लगे लेकिन जब इस पर मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया उसे सुनकर ठहाके लगे. गहलोत ने कहा कि मुझे लगा शंकरजी अगर आप सबको लेकर कांग्रेस जॉइन करने आए हैं. सीएम के इतना कहते ही सब हंसने लगे. 


यह भी पढ़ें- REET Exam Update: परीक्षा में आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को राहत