Minister Kanhiyalal Chaudhary: राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर के दौरे पर रहे. मंत्री चौधरी के मंदिर पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट सहित श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की ओर से उपरना ओढ़ा व भगवान श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बद्रीलाल जाट व जनप्रतिनिधियों ने जिले के राशमी तहसील स्थित मातृकुंडिया बांध का पानी कपासन व चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को देकर पेयजल संकट के निस्तारण कराने व भूपालसागर तथा घोसुंडा की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए विशेष योजना बनाकर पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण कर आमजन को राहत दिलाने की मांग भी की गई.


जिस पर मंत्री चौधरी ने मौके से ही जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर पेयजल समस्या के निस्तारण करने की दिशा में कार्य करने निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- 


सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य


राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित