Jaipur: मौसम (Weather) बदलने के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. बीते 48 घंटों में प्रदेश में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं इस दौरान दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट ने लोगों को राहत दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 48 घंटों की अगर बात की जाए तो रात के तापमान में इस दौरान करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. बीती रात सीकर में 6.5 डिग्री के साथ सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.


यह भी पढ़ें- देवउठनी एकादशी से शादियों का सिलसिला शुरू, मांगलिक कार्यों का होगा 'श्रीगणेश'


 


प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट के साथ ही अब लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. बीते 2 दिनों से चली ठंडी हवाओं साथ ही हल्के बादलों की आवाजाही ने के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. बीती रात सीकर में 6.5 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. इसी के साथ ही भीलवाड़ा, पिलानी, चितौड़गढ़, डबोक, नागौर सहित आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. राजधानी जयपुर में भी 12.6 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई.


 यह भी पढ़ें- असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में दौसा का लाल शहीद, मासूम बेटा बोला- पापा कहां गए?


 


रात के साथ ही अब लोगों को दिन में भी गर्मी और उमस से राहत मिली है. बीते 48 घंटों की अगर बात की जाए तो दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है तो वही रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री की गिरावट की और संभावना है.