Dausa: कोलवा गांव (Kolwa Village) के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन (Gateman) की एक महिला सहित कुछ युवकों ने जमकर धुनाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश के बाद हुआ सुहावना


धुनाई के दौरान महिला द्वारा गेटमैन पर आरोप लगाया जा रहा है कि गेटमैन शराब के नशे में है और 2 घंटे से फाटक बंद कर रखा है. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan के इन जिलों में आज हवाओं के साथ बरस सकते बादल! मिलेगी गर्मी से राहत


महिला का यह भी कहना है कि एंबुलेंस में उनकी एक रिश्तेदार है, जो गर्भवती है और उसे कोलवा उप स्वास्थ्य केंद्र से दौसा के लिए रेफर किया गया है लेकिन 2 घंटे से फाटक खुलने का इंतजार कर रहे हैं. 


गेटमैन नशे में होने के चलते फाटक नहीं खोल रहा, ऐसे में गुस्साई महिला ने गेटमैन की जमकर धुनाई की. वहीं, कुछ युवक भी गेटमैन पर टूट पड़े और जमकर मारपीट की गई. फिलहाल मामले को लेकर थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है.



LAXMI AVATAR SHARMA