आरोपी देता रहा शादी का झांसा और करता रहा बार-बार Rape, लिव इन में रहती थी पीड़िता
चौमूं से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर जिले की चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police) ने कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Chomu: चौमूं से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर जिले की चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police) ने कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: उदयपुर का अनूठा शिव भक्त, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करता है यह काम
SHO हेमराज ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Chomu Rape) करने का मामला दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहन चौधरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर 105 रुपये महंगा, जानें अब कितने का मिलेगा Cylinder
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता आरोपी के साथ लिव इन रिलेशन (Live in relation) में रह चुकी है. आरोपी शादी करने का झांसा देता रहा लेकिन बाद में इंकार कर दिया इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया.