महाशिवरात्रि (mahashivratri 2022) का पर्व हो या कोई अन्य त्योहार. अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. भगवान को कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाते हैं और सोने-चांदी के आभूषण (gold and silver jewelery) भेंट करते है.
Trending Photos
Udaipur: महाशिवरात्रि (mahashivratri 2022) का पर्व हो या कोई अन्य त्योहार. अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. भगवान को कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाते हैं और सोने-चांदी के आभूषण (gold and silver jewelery) भेंट करते है. जिससे भगवान प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना को पूरा करें, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्रभु के भक्तों की सेवा को ही अपना ध्येय बना लेते हैं और भक्तों की सेवा को ही भगवान की सेवा समझते हैं. कुछ ऐसा ही काम बीते करीब डेढ़ दशक से उदयपुर (Udaipur Breaking News) का एक ऑटो चालक कर रहा है, जो शिव भक्तों की सेवा कर के महा शिवरात्रि (Mahashivratri wishes) का पर्व मनाता है.
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी ने सादगी का दिखाया अनोखा रूप, इस पोस्ट ने जीता फैंस का दिल
कहते हैं कि भगवान शंकर बहुत भोले हैं. थोड़ी सेवा करने से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं. उनके इसी स्वभाव के कारण भक्त उन्हें भोलेनाथ कह कर पुकारते हैं. क्योंकि प्रभु किस छोटी सी सेवा से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना को पूरा कर देते है. भक्त तरह-तरह से जतन कर अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो जाए.
भक्ति का कुछ ऐसा ही अनूठा उदाहरण उदयपुर का एक ऑटो चालक बीते डेढ़ दशकों से पेश कर रहा है. दरअसल राजू यादव नाम का ऑटो चालक शिवरात्रि (Shivratri 2022) के पावन पर्व के मौके पर शिव भक्तों (Shiv Bhakt) को अपने ऑटो में निःशुल्क यात्रा (Free Travel) करवा कर उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाता है. ऑटो चालक राजू ने बताया कि एक बार वह अपनी पत्नी के साथ शहर के महाकालेश्वर मंदिर भोलेनाथ के दर्शन करने गया. जहां उसने प्रसाद लिया तो उसके मन मे ख्याल आया कि उसने प्रभु का जो प्रसाद लिया है वह उसका कर्ज कैसे उतारे.
इसी दौरान उसके निश्चय किया कि शिवरात्रि के दिन वह अपने ऑटो में बैठने वाले किसी भी व्यक्ति से पैसे नहीं लेगा. वह शिव भक्तों से किराया लिए बिना ही उन्हें अपने घर तो छोड़ कर आएगा. तब से राजू अनवरत शिवरात्रि पर अपने ऑटो में बैठने वाले शिव भक्तों का किराया नहीं लेते. राजू का कहना है कि उसका ऑटो कोर्ट चौराहे से प्रतापनगर देवारी रूट पर चलता है. शिवरात्रि के अवसर पर एक दिन पहले ही उदयपुर से बड़ी संख्या में लोग पैदल-पैदल एकलिंग जी दर्शन करने के लिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर 105 रुपये महंगा, जानें अब कितने का मिलेगा Cylinder
वापसी में लौटते समय वह कोर्ट चौराहे पर उतरते हैं तो वे शिव भक्तों को उनके कहे अनुसार गंतव्य स्थान पर निःशुल्क छोड़ते है. राजू कहते हैं कि इसी को वे शिव भक्ति समझते हैं. ऑटो चालक राजू ने बकायदा अपने ऑटो के चारों तरफ शिवरात्रि के मौके पर निशुल्क यात्रा का पोस्टर भी लगा रखा है. ताकि शिव भक्त उसकी सेवा का लाभ ले सके.
Report- Avinash Jagnawat