Jaipur: सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स का कार्य बहिष्कार आज छठे दिन भी जारी है. वहीं अजमेर और उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बॉन्ड नीति के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उदयपुर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने रविवार से काम छोड़ दिया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की समस्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने एक्शन लेते हुए एपीओ चल रहे 111 चिकित्सकों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन करते हुए एसएमएस अस्पताल में लगाया गया है.  


यह भी पढे़ं- कार्य बहिष्कार की जिद पर आए जूनियर डॉक्टर्स तो सीनियर्स ने संभाला मोर्चा, कर रहे इलाज


इधर रविवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स यूनियन की एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही प्रशासन से वार्ता हुई लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. इसके चलते रेजिडेंट की हड़ताल जारी रहेगी. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एसएमएस अस्पताल सहित 8 अस्पतालों में रोजाना करीब 15 हजार मरीजों की ओपीडी होती है. साथ ही रोजाना 400 से  500 ऑपरेशन होते है. अस्पताल में ओपीडी से लेकर आईपीडी और सर्जरी का अधिकांश काम रेजिडेंट डॉक्टर्स करते हैं. बीते पांच दिन से सम्पूर्ण हड़ताल के चलते मरीज परेशान हो रहे है. हड़ताल के चलते एसएमएस अस्पताल में ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. 


निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे मरीज
मरीजों को डॉक्टर ऑपरेशन की 1 माह बाद की तारीख दे रहे हैं, जिसके चलते मरीज निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे हैं. रेजीडेट डॉक्टर्स की चिकित्सा शिक्षा से वार्ता करने पर सेवारत रेजिडेंट के मुद्दों पर सहमति बनी जबकि जार्ड ने बॉन्ड नीति को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर सहमति नहीं जताई. 


वार्ता के बाद से सेवारत रेजिडेंट और स्टूडेंट यूनियन ने काम पर लौटने की सहमति दिखाई, जिसको लेकर जार्ड के अध्यक्ष नीरज डामोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्यूरोकेट्स और सरकार मिलकर रेजिडेंट्स की एकता को कमजोर करने में लगी है. इसलिए कुछ डॉक्टर्स पर दबाव बना रही है.