एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. सीनियर्स को अतिरिक्त काम करने के और वार्डों और ओपीडी में जो व्यवस्थाएं रेजिडेंट्स के भरोसे थी,उन व्यवस्थाओं को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर संभालने के लिए कह दिया हैं.नर्सिंग स्टाफ को अलर्ट कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हठ पर उतर आए हैं. बॉन्ड नीति का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स के आंदोलन का आज छठवां दिन है और लगातार चौथे दिन अस्पतालों मे रूटीन कार्य बहिष्कार जारी है.
रेजिडेंट के कार्य बहिष्कार के चलते मरीजों की परेशानी और वेटिंग लगातार बढ़ गई है. कई मरीजों की रूटीन सर्जरी एक सप्ताह तक टल गई है. वहीं वार्डों और ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं आए, इसके लिए सीनियर डॉक्टर्स, फैकल्टी मेंबर्स और अस्पताल में प्रशासनिक कार्यों का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाल लिया हैं, जो ओपीडी में और वार्डों में जाकर मरीजों को संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बॉन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज हो रहे है परेशान
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. सीनियर्स को अतिरिक्त काम करने के और वार्डों और ओपीडी में जो व्यवस्थाएं रेजिडेंट्स के भरोसे थी,उन व्यवस्थाओं को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर संभालने के लिए कह दिया हैं.नर्सिंग स्टाफ को अलर्ट कर दिया है.
शुक्रवार को देर रात तक रेजिडेंट और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच कई घंटे तक वार्ता चली. लेकिन वार्ता के बाद जार्ड जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल असंतुष्ट होकर बाहर निकलें. जार्ड के अध्यक्ष डॉ.नीरज डामोर ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी,तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.