Jaipur: आज वर्ल्ड डायबिटीज डे (Diabetes Day) है. डायबिटिज के प्रति जागरुकता को लेकर रविवार को दौड़ का आयोजन किया गया. राजस्थान एण्डोक्राइन सोसायटी (Rajasthan Endocrine Society) की ओर से सुबह 7 बजे स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा (Vidhan Sabha) तक “डायबिटीज अवेयरनेस वॉक” आयोजित की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- CM Gehlot का NDA सरकार पर निशाना, कहा- भारी महंगाई का प्रकोप पहली बार सामने आया


इसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट (Medical student) शामिल हुए. इस मौके पर सोसायटी के सचिव डॉक्टर संजय सहारण ने कहा कि विश्व में डायब्टिीज (Diabetes) का जोर बढ़ रहा है. डॉ. सारण ने कहा कि आधा घंटे तक व्यायाम (Workout) और उचित खानपान से डायबिटीज से पार पाया जा सकता है. शोध में आए परिणामों के बारे बताते हुए कहा की अपने काम के दौरान की होने वाले शारीरीक श्रम को व्यायाम में शामिल नहीं कर सकते है. अतः हमें नियमित व्यायाम करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में मौसम ने ली करवट, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, जानें अपने जिले का तापमान


सोसायटी के ट्रेजरर डॉ. पी.पी. पाटीदार ने बताया की डायबिटीज रोग हमारे जींस में नहीं था, वह तो हमारी जीवनषैली के द्वारा आया है. अतः इसे दूर करने के लिए हमे जीवन शैली (lifestyle) में परीवर्तन करना चाहिए, जो की खान पान व नियमित व्यायाम के द्वारा बदली जा सकती है.