CM Gehlot का NDA सरकार पर निशाना, कहा- भारी महंगाई का प्रकोप पहली बार सामने आया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1027241

CM Gehlot का NDA सरकार पर निशाना, कहा- भारी महंगाई का प्रकोप पहली बार सामने आया

हालांकि गहलोत ने सीधे सीधे राज्य (Rajasthan News) में वैट (VAT) कम करने को लेकर कोई बात नहीं की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने देश में बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Government) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. गहलोत ने कहा कि केंद्र उत्पाद शुल्क (Excise duty) कम कर दें तो ऑटोमैटिक ही पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-diesel Price) कम हो जाएंगे. हालांकि गहलोत ने सीधे सीधे राज्य (Rajasthan News) में वैट (VAT) कम करने को लेकर कोई बात नहीं की.

महंगाई के खिलाफ पद यात्रा के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (State Congress Headquarters) में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि पूरा प्रदेश और पूरा मुल्क जानता है कि आजादी के बाद इतना भारी महंगाई का प्रकोप पहली बार सामने आ रहा है. एनडीए सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. देश में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश है. प्रतिदिन लगतार दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में केवल पांच रुपये कम किए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IAS के तबादले, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने 2020 में भी 15-20 रुपये बढ़ाए थे, लेकिन जनता भूल जाती है. इन बातों का हम लोगों को अहसास तक नहीं है. एनडीए सरकार (NDA Government) ने पहले दाम बढ़ाए थे, अब पांच रुपये कम कर दिए. हम मांग करते हैं जितना उत्पाद शुल्क कम आप करोगे उसके अनुपात में राजस्थान में अपने आप ही कम हो जाता है. केंद्र पेट्रोल डीजल के दाम पर टैक्स लगाता है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र ने पांच रुपये कम किए हैं तो राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) को रुपये एक हजार आठ सौ करोड़ रुपए स्वत: ही कम हो गए. अब जब हम मांग कर रहे हैं तो तीन हजार 500 करोड रुपये कम होंगे, जो जनता को राहत देने के लिए हमें मंजूर है, हम चाहते हैं कि जनता को राहत मिले. एनडीए सरकार ने सांकेतितक रूप से कम कर दिए, उससे महंगाई कम नहीं होने वाली है. लोगों को पता है चुनाव खत्म हुए कि नहीं, पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ने लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में मौसम ने ली करवट, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, जानें अपने जिले का तापमान

गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र देश से वादा करे कि फिर हम दाम नहीं बढ़ाएंगे. महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है, हर वर्ग प्रभावित है, जीना दूभर है, महिलाएं बहुत परेशान हैं, रसोई चलाना मुश्किल हो गया है. 
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार (Central Government) को सीख देते हुए कहा कि एनडीए को महंगाई खत्म करने के लिए तमाम प्रयास करने चाहिए. कैसे भी हो महंगाई कम होना चाहिए. गांव ढाणी तक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों व महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कार्यक्रम दिया है, उससे भारत सरकार पर अवश्य दबाव पड़ेगा.

Trending news