Year Ender 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जमाया कब्जा, इस वजह से बिगड़ी BJP की गणित!
Year Ender 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया जानिए किस वजह से बिगड़ी BJP की गणित?
Rajasthan Politics: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमबैक किया तो वहीं BJP की उम्मीदों पर पानी फिरा. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं. 2014 में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया, इस रिकॉर्ड को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रखा.
2014 और 2019 का रिकॉर्ड कायम नहीं रख सकी बीजेपी
हालांकि 2019 के चुनाव में BJP ने एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन कर जीती. 2024 के चुनाव में कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रख सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
2014 और 2019 के चुनाव की तुलना में कांग्रेस ने 2024 में शानदार कमबैक किया और राजस्थान की 25 सीटों में से 11 सीटों पर जीत हासिल की. सियासी गलियारों चर्चा रही की लोकसभा चुनाव में बीजेपी बूथ को मजबूत करने में सफल नहीं रही, इसके अलावा कुछ जगहों पर गलत टिकट के बंटवारे के कारण भी बीजेपी का सियासी गणित बिगड़ गया. इसके अलावा शेखावटी की तीन सीटें चूरू, झुंझुनूं और सीकर को हारने का कारण अग्निवीर योजना को माना गया.
सत्ता और संगठन में तालमेल का भी अभाव बना हार का कारण!
इसके अलावा राजस्थान में चुनाव प्रचार में सत्ता और संगठन में तालमेल का भी अभाव, कांग्रेस के आरक्षण खत्म करने के मुद्दे का तोड़ नहीं निकाल पाना, दल-बदलू नेताओं को टिकट देना, महिला और फर्स्ट टाइम वोटर्स को साधने में कमी के साथ नेताओं के बिगड़े बोल भी सियासी गलियारों में बीजेपी की हार के कारण को लेकर चर्चा का विषय बना.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गंवाई ये 11 सीटें
बांसवाड़ा
बाड़मेर
भरतपुर
दौसा
गंगानगर
चूरू
झुंझनूं
करौली-धौलपुर
नागौर
टोंक-सवाई माधोपुर
राजस्थान भाजपा में लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर महामंथन किया गया. इस दौरान हार के कारणों की समीक्षा की गई.