Rajasthan Crime: साल 2024 खट्टी-मीठी यादों के साथ अलविदा कहने वाला है और नए साल 2025 का आगाज होने जा रहा है. वर्ष 2024 में राजस्थान में अपराध के आंकड़ों की यदि बात करें तो वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में अपराध के आंकड़ों में काफी कमी दर्ज की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, दुष्कर्म, नकबजनी सहित तमाम संगीन अपराधों में वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में काफी कमी देखी गई है. वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में हत्या के प्रकरणों में 8.67% की कमी, हत्या के प्रयास के प्रकरण में 2.84% की कमी, डकैती के प्रकरणों में 14.62% की कमी, लूट के प्रकरणों में 8.65% की कमी, अपहरण के प्रकरण में 0.05% की कमी, दुष्कर्म के प्रकरणों में 0.72% की कमी, बलवा के प्रकरणों में 5.18% की कमी, नकबजनी के प्रकरण में 4.86% की कमी और चोरी के प्रकरण में 10.12% की कमी दर्ज की गई है.



प्रदेश में वर्ष 2024 में हुई कुछ बड़ी घटनाएं



राजस्थान के नागौर में कुकर्मी के घर पर चला बुलडोजर (5 फरवरी 2024)



राजस्थान के नागौर जिले में 14 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हत्या की वारदात में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. हत्या के आरोप में नागौर की कोतवाली पुलिस ने रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खान को गिरफ्तार किया.



जांच में सामने आया है कि आरोपी रसूल के साथ नागौर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नाबालिग बच्चों के साथ गंदी हरकतें और कुकर्म करते हैं. महंगे गिफ्ट का लालच देकर यह गिरोह 10 से 15 साल के बच्चों को अपने जाल में फंसाता.



14 वर्षीय पीड़ित भी इसी गिरोह के जाल में फंसा हुआ था. पुलिस पड़ताल में यह बात सामने आई की ऐसे करीब 40 नाबालिग उस गिरोह के जाल में फंसे हुए थे. 5 फरवरी को नागौर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू खान के घर पर बुलडोजर चला दिया. संत बलराम दास कॉलोनी स्थित उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया. नागौर जिले में यह पहली कार्रवाई थी जब किसी बदमाश के घर बुलडोजर चला.



बस्सी के बैनाड़ा मोड पर केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूर जिंदा जले (23 मार्च 2024)



राजधानी जयपुर के बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा मोड पर 23 मार्च की शाम केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ बॉयलर फटने से 6 मजदूर जिंदा जल गए. शालीमार केमिकल फैक्ट्री में 8 मजदूर काम कर रहे थे. शाम करीब 6 बजे बॉयलर फटने के बाद जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं.



आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद जब पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए तो चारों ओर मजदूरों के जले शव दिखाई दिए.



ऑर्गन ट्रांसप्लांट में फर्जीवाड़ा (अप्रैल 2024)



ACB ने प्रदेश में ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामलों में NOC जारी करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले का खुलासा किया. ACB ने SMS अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह और ई.एच.सी.सी. अस्पताल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर अनिल जोशी के साथ ही आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया.



मामले की जांच के दौरान सामने आया कि बिना कमेटी के अनुमति के फर्जी तौर पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की NOC जारी की गई थी. जब कि तीन साल से कमेटी की बैठक ही नहीं हुई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से कई बड़े डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया और फर्जी NOC के जरिए अंग प्रत्यारोपण करने खुलासा किया गया.



उदयपुर में स्कूल के बाहर चाकूबाजी (16 अगस्त)



उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर 16 अगस्त को छात्रों में आपसी कहासूनी के बाद चाकूबाजी हो गई. चाकूबाजी में छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया.



चाकूबाजी में घायल देवराज की मौत की अफवाह फैलते ही उदयपुर में तनाव हो गया. भीड़ ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की तो कई वाहनों को भी आग लगाई गई. उदयपुर में पुलिस जाब्ता तैनात कर इंटरनेट सेवा को बंद किया गया. चाकूबाजी में घायल देवराज ने इलाज के दौरान 19 अगस्त को दम तोड़ दिया.



देवली उनियारा विधानसभा सीट उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का थप्पड़ कांड (13 नवम्बर)



देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान बहसबाजी एक बवाल में तब्दील हो गई जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद समरावता में खूब बवला हुआ.



स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थर फैंके और गांव में कई वाहनों को फूंक दिया. पुलिस को बल प्रयोग कर हालात काबू करने पड़े.। इसके कारण निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को जेल जाना पड़ा.



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी कार (11 दिसंबर)



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. जगतपुरा स्थित एनआरआई सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक कैब जा घुसी. इस हादसे में एएसआई सुरेन्द्र सिंह और कैब चालक पवन की मौत हो गई. वहीं 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए.



भांकरोटा अग्निकांड (20 दिसंबर)



जयपुर के अजमेर रोड़ स्थित भांकरोटा इलाके में DPS कट से अजमेर रोड़ की ओर घूम रहे गैस टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मारी. इस दौरान गैस टैंकर में हुए रिसाव से आग का गुबार फैल गया. इस हादसे में 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए. आग से घिरे वाहनों में सवार लोग मदद के लिए चीख पुकार करते रहे. कई वाहनों में सवार लोगों की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से झुलसे कई लोगों का इलाज अभी भी जारी है.



जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट