जैसलमेरः भादरिया जानें वाली सड़क की चौड़ाई कम होने से हादसे का डर, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर से भादरिया फांटा तक सड़क मार्ग की चौड़ाई नहीं होने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लाठी: ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि भादरिया फांटा से भादरिया गांव जाने वाले मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण ग्रामीणों सहित श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण कभी कभार वाहनों के आपस में भिड़ने की संभावना बनी रहती है. भादरिया फांटा से भादरिया मंदिर तक सड़क मार्ग की चौड़ाई नहीं होने के कारण आमने-सामने वाहन खड़े हो जाते हैं, वाहनों को निकलने के लिए कई समय तक वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि भादरिया फांटा से मंदिर तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी होने के कारण वाहन चालकों को आने-जाने के लिए तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग की कम चौड़ाई होने के कारण वाहन हर समय आपस में टकराने की संभावना बनी रहती है।जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है.
रिपोर्टर-शंकरदान
ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Admit Card 2022: इंतजार खत्म, राजस्थान BSTC प्री डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, predeled.in यहां देखें