Jaisalmer news: जैसलमेर चारण समाज छात्रावास परिसर मे नगरपरिषद के मद से 30 लाख रूपये की लागत से बने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन समारो संपन्न हुआ.स्थानीय करणी चारण छात्रावास में विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य समारोह में समाज के मौजिज लोगों की उपस्थिति में करणी माता मंदिर में पुजा अर्चना के बाद फ़ीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारण समाज शिक्षा के वाहक के रूप में काम किया 
विधायक छोटुसिहं ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि चारण समाज शिक्षा के वाहक के रूप में सभी समाजों का नेतृत्व करता आया है और शिक्षा के नवाचार व आधुनिक शिक्षा के अनुसार युवाओं का उत्साह तारीफ़ के क़ाबिल है.इस अवसर पर सभापति कल्ला ने चारण समाज के शमशान घाट के लिये 20 लाख रूपये की घोषणा के साथ ही छात्रावास के अन्य विकास कार्यों के लिये 20 लाख रूपये मिलाकर कुल 40 लाख रूपये की घोषणा की तथा वार्ड नंबर 40 के पार्षद कुमारपाल चारण ने 5 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की .


नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में चारण समाज के कई युवा बड़े पदों पर आसीन है और जैसलमेर का नाम रोशन कर रहे हैं,यह क्षेत्र के लिये गर्व का विषय है कि विपरीत हालातों में पढकर युवा शिक्षा में अव्वल है .



यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर किसनदास जी महंत बाई जी आश्रम, शक्ति दान बारट का गांव,समाज के वरिष्ठ भामाशाह व ठेकेदार प्रभुदान देथा,अरूण पुरोहित,शंभुदान भैलाणी,सवाईदान सिरूवा पार्षद जगदान देथा व कुमारपाल चारण सहित चारण समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे. 


यह भी पढ़ें:पानी आपूर्ति को लेकर महिलाओं किया विरोध, 1 घंटे तक किया सड़के जाम


यह भी पढ़ें:पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल