Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना क्षेत्र में देर रात्रि में एक पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाईक सवार को टक्कर मारी दी और करीब 100 मीटर तक बाईक सवार युवक को बाईक सहित घसीटता हुआ ले गया.
Trending Photos
Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना क्षेत्र में देर रात्रि में एक पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाईक सवार को टक्कर मारी दी और करीब 100 मीटर तक बाईक सवार युवक को बाईक सहित घसीटता हुआ ले गया. हादसे के बाद मौकै से वाहन चालक फरार हो गया. वहीं हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने पर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया
सड़क हादसे की सुचना के बाद मौके पर लोगों की जमा भीड़ तथा सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया. मामलें की जानकारी के अनुसार भट्ठा स्टैंड पर रात्रि में डोलती जोहड़ी तन आसपुरा निवासी अशोक स्वामी जो कि बाइक पर थोई की तरफ से अजीतगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इधर पुलिस ने हादसे के बाद सड़क मार्ग को दुरस्त करवाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने पर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया है. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुटी है.
पिकअप चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर
आपको बता दें कि सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके थोई में पिकअप चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर. जिसके बाद बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा पिकअप चालक. तो वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौकै से फरार. जानकारी के मुताबिकभट्ठा स्टैंड पर रात्रि में यह हादसा हुआ. हादसे में डोलती जोहडी आसपुरा निवासी अशोक स्वामी गंभीर घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया भीलवाड़ा दौरा, जिलेवासियों ने किया आत्मीय स्वागत